Milk, दूध का गिरना शुभ या अशुभ, जानिए यहाँ | Boldsky

2017-12-16 67

हिन्दु धर्म में दुध का बड़ा ही महत्व है , किसी शुभ कार्य से लेकर मृत्यु संस्कार तक दुध का इस्तेमाल किया जाता है । मान्यताओं के अनुसार दूध आपको आपके भविष्य के बारें में भी संकेत देते है । कई लोग दूध गिरना, आने वाले जीवन में संकट का संकेत समझते है तो किसी को यह शुभ संकेत लगता है । आइए ज्योतिष आचार्य अजय द्विवेदी से जानते है कि दूध किस तरह हमें भविष्य का संकेत देते है और दूध का गिरना शुभ है या अशुभ

Videos similaires